पैंजनी प्राचीन समय की आकर्षक प्रसिद्ध डिज़ाइन का नया लेटेस्ट वर्जन
सैंकड़ो सालों से महिलाओं के उपयोग मे आती रही ये अदभूत तरह के आकार की ज्वेलरी जिस को पायल या कड़िया नहीं कहा जा सकता , ये आभूषण प्राचीन काल से चला आ रहा है । जिस का उपयोग पैर मे पहनने मे किया जाता है।
पुराने समय से इसमे आकार और बनावट में बदलाव होता चला आ रहा है वर्तमान समय मे बदलाव से आकर्षक डिज़ाइन मे तब्दील किया जा रहा है।
ये आभूषण पत्रे से मुड़ाई करके अंदर से पोली , बालि नुमा सेप और चिताई के साथ-साथ धूंधरू और नगीना जड़ित कलाकारी से तैयार किए जाते है इस आभूषण को पुराने दौर से " पैंजनी " के नाम से जाना जाता है , या यूं कहें ये आभूषण पैंजनी नाम से प्रसिद्ध है।
ये आभूषण चांदी, पीतल, सोना, लोहा, प्लेटिनम तांबा और भी अन्य पदार्थ से तैयार किया जाता है। हमने आज आपको आकर्षक प्रसिद्ध प्राचीन समय से एक मजबूत ज्वैलरी के बारे मे जानकारी बताई है, ये जानकरी आपको कितनी अच्छी लगी इस के बारे मे हमे कमेंट बॉक्स मे जरुर बताए।
Post a Comment