Header Ads

आड की ठप्पा व लटकन और नगीना जड़ित जड़ाऊ मे शाही डिजाइन

आड की ठप्पा व लटकन और नगीना जड़ित जड़ाऊ मे शाही डिजाइन 


गहनों ( jewellery ) में गहना जो मन को मोह लेता है आज हम आप को ऐतिहासिक राजपूती रजवाड़ी गहना जिस को राजपूती भाषा मे आड बोलते है। आड की पहचान सब से महत्वपूर्ण व निराली है।आड की सुंदरता के बारे में विस्तार से बातचीत करते है।




सबसे पहले उपर की तरफ पिवङी की डिजाइन और नीचे ठप्पे की ऐतिहासिक डिजाइन और झिलमिल लटकती चौड़ी-चौड़ी लटकन और नगीना जड़ित जड़ाऊ डिजाइन के साथ तरह-तरह की पूवाई और चार चांद लगा देती है । 




औरते इस गहने को गले में पहनती है तो गला मानो ऐसा लगता है कि इस गहने ने सभी कमी पूरी कर दी है और कुछ पहनने की जरूरत ही नही है । हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स मे जरुर बताए। 

No comments

Powered by Blogger.